top of page
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
Search

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI में निकली क्लर्क के 5000 पदों पर बम्पर भर्तियां. ऑनलाइन आवेदन शुरू


देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 5237 वैकेंसी निकालीं गई हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो।

महत्वपूर्ण तिथियां :- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 अप्रैल 2021 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2021 प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 26 मई 2021 प्रीलिम्स एग्जाम डेट – जून 2021 मेन एग्जाम – 31 जुलाई 2021


योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।


आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी। वेतन – 17,900 रुपये – 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये।


चयन प्रक्रिया सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।


क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन आवेदन फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं

108 views0 comments
hr tech sub.gif
sub now hr tech.gif