top of page
HR Tech Whatsapp Group Join.png

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का मौका , 5000 से भी कम दाम में मिल रहे Mobile Phones


ree

जानकारी के मुताबिक Flipkart Smartphone Carnival 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक चलेगा. इस सेल में आपको डिस्काउंट (Discount) के साथ ही कई शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं. मसलन, आपको इस मोबाइल सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर्स (Exchange Offer) और नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का भी फायदा मिल रहा है.

अगर आप भी एक स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाह रहे हैं तो एक शानदार मौका आ गया है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 8 मार्च से Flipkart Smartphone Carnival शुरू कर दिया है. आप 5000 रुपये से भी कम कीमत में यहां एक धांसू स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.



8-12 मार्च तक चलेगा Flipkart Smartphone Carnival

जानकारी के मुताबिक Flipkart Smartphone Carnival 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक चलेगा. इस सेल में आपको डिस्काउंट के साथ ही कई शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं. मसलन, आपको इस मोबाइल सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा मिल रहा है. कंपनी सेल के दौरान आपको Complete Mobile Protection का भी ऑफर दे रही है.



Commenti

Valutazione 0 stelle su 5.
Non ci sono ancora valutazioni

Aggiungi una valutazione
Share this Post with Your Family and Friends :
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
HR Tech Whatsapp Group.png
HR Tech Youtube Channel.png
HR Tech Whatsapp Channel.png
📢 Latest Updates :-
HR Tech Youtube Channel Subscribe.png
bottom of page