top of page
HR Tech Whatsapp Group Join.png

Haryana राशन कार्ड नई List जारी✅ कई परिवारों के राशन कार्ड काटे और बनाये गये है,आपका Ration Card कटा या नया बना? ऐसे Check करें List में अपना नाम..

haryana ration card download
haryana ration card download

Haryana Ration Card Download: हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट epds.haryana food.gov.in के माध्यम से बीपीएल की नई सूची जारी की है| हरियाणा के सभी नागरिक इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नया बीपीएल राशन कार्ड चेक सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं| इस पोर्टल से डाउनलोड किया राशन कार्ड डिजिटल राशन कार्ड होगा इस पर आपको किसी के भी साइन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी| सूची में नाम सम्मिलित होने के बाद लाभार्थी राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकता है|

हरियाणा सरकार नियमित अंतराल पर राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी करती रहती है। जिसमे हरियाणा के नागरिकों को योग्यता के आधार पर उनका राशन कार्ड वितरित किया जाता है या जिसे आप राशन कार्ड बनाना भी कह सकते है। सरकार हर महीने पात्र परिवारों के नई राशन कार्ड की सूची जारी करती है।इसी बीच हरियाणा सरकार ने Haryana Ration Card New List 2024 जारी की है। जिसे हरियाणा वासी हरियाणा सरकार के पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है ।साथ ही अपना राशन कार्ड भी फैमिली आईडी के द्वारा डाउनलोड कर सकते है । डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस आपको इस लेख में बताया जाएगा ।

हरियाणा सरकार लगातार हरियाणा में गरीब परिवारों को समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं गरीब परिवारों के लिए संचालित है। अंत्योदय का उदय इस भावना से सरकार ने हरियाणा में बीपीएल श्रेणी की आय सीमा में बढ़ोतरी की है। पहले हरियाणा में 120000 तक की आय वाले परिवारों को ही बीपीएल परिवार में शामिल किया जाता था परंतु अब मुख्यमंत्री के लगातार प्रयासों से लोगों को समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए अब सरकार ने इस आय सीमा को 180000 कर दिया है। अब 180000 से कम आय वाले परिवार बीपीएल श्रेणी में माने जाएंगे।

 

यह भी देखें :-

 

Haryana Ration Card नई लिस्ट?

जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये सालाना तक है, उनके लिए AAY और BPL कार्ड बनाए जाएंगे। जिसके लिए सरकार ने नवंबर महीने की नई लिस्ट जारी की थी। जिसमे कई परिवारों के राशन कार्ड काटे और बनाये गये है ।

haryana ration card

Haryana Ration Card बनवाने के लिए आय ?

जिन परिवारों की आय 1.20 लाख रुपये सालाना तक है, उनके लिए AAY कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं, 1.20 से 1.80 लाख रुपये सालाना आय वालों के लिए BPL कार्ड बनाए जाएंगे। सभी पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 

यह भी देखें :-

 

हरियाणा राशन कार्ड के लाभ

  • हरियाणा सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिये हबे वाले खाद्यान्न  जैसे की चावल, गेहूं, चीनी, आदि दिए जाते है । उनका लाभ ले सकते है ।

  • हरियाणा राशन कार्ड, नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र तथा पते के प्रमाण पत्र के रूप में भी काम आता है ,जिसे सरकार द्वारा मान्यता दी जाती है।

  • राशन कार्ड होने से विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ गरीब परिवार आसानी से उठा सकते है।

 

यह भी देखें :-

 

Haryana Ration Card के प्रकार:-

  • Haryana AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojana):- जिन परिवारों की आय अगर 1.20 लाख रुपये सालाना तक है,उन सभी परिवारों के AAY कार्ड यानी की गुलाबी कार्ड बनाए जाएंगे। जिन्हें 35 किलो अनाज दिया जाता है।

  • Haryana BPL Ration Card (Below Poverty line):- जिन परिवारों की आय 1.20 से 1.80 लाख रुपये सालाना आय है । तो उन परिवारों के  BPL कार्ड यानी पीले कार्ड बनाए जाएंगे। जिसमे की 5किलो प्रति व्यक्ति अनाज दिया जाता है।

  • Haryana APL Ration Card (Above Poverty line):- बाकि बचे जो परिवार जिनकी आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा है।उन परिवारों के APL कार्ड बनाए जाएगे ।

Haryana Ration Card की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • हरियाणा राशन कार्ड की नई लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको epds.haryanafood.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब होम पेज पर आपको ऊपर मेनू में कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • इस मेनू में आपको Report पर CLICK करना होगा ।

  • CLICK करते ही आपके सामने जिलो की सूची खुल जाएगी।

  • फिर आपको अपना जिलें का चयन कर लेना है ।

  • फिर आपके सामने आपके विकासखंड अर्थात ब्लॉक के अनुसार लिस्ट आ जाएगी।

  • दी गई लिस्ट में से अपने ब्लॉक कर चुनकर उस पर CLICK कर दें।

  • फिर आपके ब्लॉक के सभी गांव की लिस्ट आ जाएगी।

  • अब अपने गांव को खोज कर उस पर CLICK कर दें।

  • इसके बाद आपको अपने गांव पर क्लिक करके अपने गाँव की लिस्ट डाउनलोड कर लेनी है।

 

यह भी देखें :-

 

फैमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखें?

  • हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको epds.haryanafood.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब होम पेज पर आपको ऊपर मेनू में कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • वहाँ आपको मेनू में Citizen Corner पर क्लिक करके Search Ration Card का विकल्प को खोल लेना है ।

  • इसके बाद आपको फैमिली आईडी ऑप्सन दिखेगा जहां आपको अपनी आईडी भर देनी है।

  • इसके बाद आपको नीचे दिये कैप्चर कोड को दर्ज करें।

  • फिर आपको Get Member Detail पर क्लिक करना होगा ।

  • फिर आपके सामने आपकी फैमिली आईडी से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।

  • इसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य का नाम चुनकर otp पर क्लिक करे ।

  • जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP जाएगा जिसे आपको भर देना है ।

  • OTP डालते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने होगी ।

हरियाणा राशन कार्ड 2024 डाउनलोड कैसे करें?

  • आपको अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको पहले ऊपर दी गई प्रक्रिया से अपना कार्ड सर्च कर लेना है ।

  • जब आपका कार्ड सर्च हो जाए तो आपको नीचे डाउनलोड पीडीएफ़ का ऑप्सन मिलेगा ।

  • फिर आपको पीडीएफ़ डाउनलोड पर क्लिक कर देना है । जिससे आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।

Download Village Wise List NEW लिस्ट 

CHECK Exclusion Ration Card

Check सरसों तेल for September मिलेगा या नहीं

Download Ration Card by Family Id

Official Website

🔥सटीक जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए इस Channel को Subscribe कर लीजिए और नीचे दिया गया WhatsApp Group ज्वाइन कर लें✅

📱Please Subscribe Our Youtube Channel 👇

📱Join Our Whatsapp Group 👇

📱 Follow Our Whatsapp Channel👇

Topics Covered :

haryana ration card download

haryana ration card

haryana ration check

haryana ration card check

haryana ration card list

haryana ration card apply online

haryana ration card search

haryana ration card kyc

haryana ration depot list

haryana ration card ekyc



Share this Post with Your Family and Friends :
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
HR Tech Whatsapp Group.png
HR Tech Youtube Channel.png
HR Tech Whatsapp Channel.png
📢 Latest Updates :-
HR Tech Youtube Channel Subscribe.png
bottom of page