कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 30 अप्रैल तक हरियाणा के इन कक्षाओं के स्कूल किए बंद
एक बढ़ी खबर बता दें की कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा प्रदेश में 30 अप्रैल 2021 तक पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूल पूर्ण रुप से बंद रहेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आवश्यकता पड़ी तो आगे स्कूलों की छुट्टियों के समय को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.
लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
आज जिला गुरुग्राम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 30 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे. यदि इसके बाद भी विद्यालयों को बंद करने की आवश्यकता पड़ती है तो इस पर भी विचार किया जाएगा.
आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम दौरे पर हैं. यहां पर बड़े अधिकारियों के साथ सीएम ने मीटिंग की है.
राज्य में तेजी से बढ़ रहे करोना के मामलों के प्रति सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चिंता व्यक्त की है और कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल 2021 तक पूर्ण रुप से बंद करने की घोषणा की है.