top of page

खुशखबरी- गरीब और बुजुर्ग लोगों को सरकार देगी 3 हजार मासिक पेंशन, ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन


गरीब और बुजुर्ग लोगों को ध्‍यान में रखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने ऐसे लोगों के लिए 3000 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है, जिसके लिए अब तक करीब 45 लाख लोग रजिस्‍ट्रेशन भी करा चुके हैं।


केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना की शुरुआत की है, जिसमें असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले श्रमिकों को 60 साल की आयु पूरी कर लेने के बाद 3000 रुपये महीने की न्यूनतम पेंशन मुहैया कराई जाएगी। सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) शुरू की थी।



इस योजना के तहत 4 मार्च, 2021 तक करीब 44.90 लाख श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस योजना में 18-40 वर्ष समूह के ऐसे श्रमिक शामिल हो सकते हैं, जिनकी महीने की आमदनी 15,000 रुपये से कम है।



PM-SYM योजना के तहत 55 रुपये से 200 रुपये महीने का निवेश किया जा सकता है। इसमें 18 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 55 रुपये और 30 साल की उम्र में लोगों वाले को 100 रुपये, जबकि 40 साल की उम्र वालों को 200 रुपये महीने देने होंगे।


अगर किसी श्रमिक ने 18 साल की उम्र में PM-SYM योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसे एक साल में महज 660 रुपये जमा करने होंगे। उस श्रमिक को 60 साल की उम्र तक 27,720 रुपये निवेश करने होंगे। श्रमिक को 42 साल तक पैसा निवेश करना होगा। 60 साल की उम्र होने पर उसे 3,000 रुपये हर महीने मिलेंगे।


भारत सरकार की इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से चलाया जा रहा है, इसलिए पेंशन का भुगतान भी एलआईसी ही करेगा।


प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिक को आधार कार्ड, बैंक खाता की पासबुक लेकर कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC centre) पर जाकर अपना खाता खुलवाना होगा। खाता खुलने के बाद श्रमिक को श्रम योगी कार्ड (Shram Yogi Card) जारी कर दिया जाएगा। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-267-6888 पर संपर्क कर सकते हैं।



69 views0 comments
sub now hr tech.gif
Subscribe Haryana Tech YouTube Channel to get Latest Updates :-
sub now hr tech.gif
📢 Latest Government Schems :-
📢 Latest Online Forms :-
📢 Latest Jobs :-
📢 Latest Government Services :-
1
2
📢 Latest Online Offers :-
📢 Latest News :-
bottom of page