चौथी बार बढ़ी एलपीजी की कीमत, जानिए चार बार में 125 रुपये महंगा होने के बाद अब कितने का हुआ गैस सिलेंडर!
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। इस बार गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 25 रुपये बढ़ी है। अगर फरवरी से देखें तो ये चौथी बढ़ोतरी है। गैस की कीमत 3 बार फरवरी में बढ़ी थी और अब चौथी बार मार्च के पहले ही दिन बढ़ गई है। चार बार में मिलाकर गैस सिलेंडर की कीमत 125 रुपये बढ़ J है। अब गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो चुकी है।