इस तरह के सिर दर्द को ना समझें मामूली, गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

सिरदर्द एक बहुत आम समस्या है जिससे अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं. ज्यादातर मामलों में सिर दर्द अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन गंभीर मामलों में आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ जा सकता है. आइए जानते हैं सिर दर्द कितने तरह के होते हैं, सिर दर्द  की समस्या कब गंभीर हो सकती है और किन लक्षणों को नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है. 

माइग्रेन या क्लस्टर हेडेक- परेशान या तनाव में होने पर पूरे सिर में दर्द होता है जबकि माइग्रेन में सिर में एक तरफ तेज दर्द होता है. इसके अलावा, माइग्रेन के सिर दर्द में उल्टी या मिचली भी महसूस हो सकती है. अगर आपकी नींद सिर दर्द से खुल जाती है तो आपको क्लस्टर हेडेक हो सकता है.

माइग्रेन की तरह ये भी सिर में एक तरफ होता है. क्लस्टर हेडेक 20 से 50 साल के उम्र के लोगों में आम है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, स्लीप एपनिया और ब्रेन ट्यूमर की वजह से भी सिर दर्द हो सकता है.

    410
    4