1 पहिये वाली बाइक भरेगी सड़को पर फर्राटा, जानिए क़ीमत और स्पीड

1 पहिये की बाइक का नाम सुनकर आपको हैरानी होगी क्योंकि आपने या तो 2 पहिये की बाइक देखी होगी या फिर 3 पहिये की लेकिन अब 1 पहिये वाली बाइक भी देखने को मिलेगी

दरअसल चीन की सबसे बड़े ई-कॉमर्स ग्रुप अलीबाबा ने एक-पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. एक-पहिये वाली बाइक में एक पारंपरिक स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एक फॉक्स फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की टैंक के डिजाइन से यह एक डुकाटी मॉन्स्टर जैसा लगती है.

बाइक में लाल रंग का ट्रेलिस फ्रेम इसे कुछ कोणों से काफी मस्कुलर लुक देता है. खास बात ये है कि इस बाइक में एक रियर पिलियन सीट भी दी गई है. कीमत की बात करें तो इस एक-पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक को आप 1,500 डॉलर (1.09 लाख रुपये ) में खरीद सकते है,

इस सिंगल-व्हील इलेक्ट्रिक व्हीकल में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 2,000 WATT का पावर जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 48 किलोमीटर प्रति घंटा है. लेकिन बाइक में कोई दूसरा पहिया नहीं है, इसलिए अभी यह कहना मुश्किल होगा कि फास्ट लेन में यह बाइक कितनी स्थिरता से चलेगी,

वहीं आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में पैनासोनिक बैटरी पैक मिलता है. यह बैटरी फुल चार्जिंग पर 60 से 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. कंपनी के मुताबिक इस बैटरी को चार्ज करने में 3 से 12 घंटे लगते हैं,

परंतु इस बाइक चलाने के लिए आपको सामने की ओर झुकना पड़ता है. और सबसे खास बात इस बाइक का वजन सिर्फ 40 किलोग्राम है. जो साइकिल के बाद सबसे हल्का वाहन होगा,

    3230
    6